Corporate
management
एक बैंक लूट के दौरान लुटेरों के मुखिया ने बैंक में मौजूद लोगों को चेतावनी देते हुए कहा :- यह पैसा देश का है और जान आपकी अपनी। सब लोग तुरंत लेट जाओ
इसे कहते हैं………
MIND
CHANGING CONCEPT
लुटेरों का एक साथी जो कि Degree होल्डर था, वह बोला :- पैसे गिन लें ?
मुखिया ने कहा :-
बेवकूफ, वो टीवी पर न्यूज में देख लेना।
इसे कहते हैं………
EXPERIENCE
लुटेरे 20 लाख रुपए लेकर भाग गए।
बैंक अधिकारी ने कहा :- एफ.आई.आर. कराएं ?
मैनेजर बोला :- 10 लाख और निकाल लो और जो हमने 50 लाख का गबन किया है, वह भी इस लूट में जोड़ दो l
इसे कहते हैं………
OPPORTUNITY
टीवी पर न्यूज आई :- बैंक में 80 लाख की लूट।
लुटेरों ने कई बार रुपये गिने, पर 20 लाख ही निकले।
उनको समझ में आ गया कि इतने जोखिम के बाद उनको 20 लाख ही मिले,
जबकि मैनेजर ने बैठे-बैठे 60 लाख यूं ही बना लिए l
इसे कहते हैं……
“Corporate
management”
नेताओं को सादर समर्पित
एक बार एक प्रदेश के C.M और विपक्ष के नेता साथ साथ दौरे पर निकले ।
सबसे पहले एक जेल पड़ी,
उसका मुआयना किया और जेलर से पूछा कितनी ग्रांट चाहिए ?
जेलर- कुछ विशेष नहीं सर, सब ठीक चल रहा है ।
C.M- फिर भी ।
जेलर - अगर आप देना ही चाहते हैं, तो 5 lakh रुपये दे दीजिए ।
P.A ने नोट किया ।
दोनों लोग आगे बढ़े तो एक स्कूल पड़ा,
वहाँ जा कर प्रिन्सिपल से भी वही बात पूछी ।
प्रिन्सिपल रोने लगे और कहा कि सर ना तो स्टाफ़ है और ना ही संसाधन ।
विद्यालय भवन भी जर्जर है, ना फ़र्नीचर और ना ही लैब में सामान है ।
C.M ने डाँटा, ठीक है, रो मत बताओ कितनी ग्रांट चाहिए ?
प्रिन्सिपल - कम से कम 50 lakh
P.A ने नोट किया ।
दोनो नेता राजधानी वापस आ गये ।
अगले दिन C.M ने जेल को 50 lakh और स्कूल को 5 lakh जारी कर दिया ।
इस पर विपक्ष के नेता ने नाराज़ होते हुए कहा कि आपने तो उलटा कर दिया ।
तब C.M ने कहा कि अगर तुम्हारे पास इतनी ही अक़्ल होती तो आज तुम मेरी कुर्सी पर होते ।
विपक्ष के नेता - मतलब ?
C.M
- अरे यार स्कूल ना हमको जाना है ना तुमको जाना है ,
पर जेल हमको भी जाना है और जेल तुमको भी जाना है ।
इसलिये वहां सारी सुविधायें होना जरूरी है।
Ishq
हालचाल पूछने गए दो दोस्त दो घंटे तक हॉस्पीटल से उठ के गए नहीं..
तो आखिर में पेशंट की बीवी बोली:-
"जिस नर्स के लिये तुम लोग दो घंटे से यहाँ बैठे हो.. उसी के लिये ये भी दो दिन से यहां पे पड़े हैं
*जागो ग्राहक जागो*
स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के ऑफिस के बाहर राजू केले बेच रहा था।
बिजली विभाग के एक बड़े *अधिकारी* न पूछा : " केले कैसे
दिए" ? *राजू*
: केले किस लिए खरीद रहे हैं
साहब ? *अधिकारी*
:- मतलब ?? *राजू*
:- मतलब ये साहब कि, *मंदिर* के
प्रसाद के लिए ले रहे हैं तो 10 रुपए दर्जन। *वृद्धाश्रम* में देने हों तो 15 रुपए दर्जन।
बच्चों के *टिफिन* में रखने हों तो 20रुपए दर्जन।
*घर* में खाने के लिए ले जा रहे हों तो,
25 रुपए दर्जन
और अगर *पिकनिक* के लिए खरीद रहे हों तो 30 रुपए
दर्जन। *अधिकारी* :
- ये क्या बेवकूफी है ? अरे भई, जब सारे केले एक जैसे ही हैं
तो,भाव अलग अलग क्यों बता रहे हो ??
*राजू* : - ये तो पैसे वसूली का, आप ही का स्टाइल है साहब।
1 से 100 रीडिंग का रेट अलग, 100 से 200 का अलग, 200 से
300 का अलग। अरे आपके बाप की बिजली है क्या ? आप भी तो एक ही खंभे से बिजली देते हो।
तो फिर घर के लिए अलग
रेट, दूकान के लिए अलग रेट, कारखाने के लिए अलग रेट, फिर इंधन भार, विज आकार.....
और हाँ, एक बात और साहब,
*मीटर का भाड़ा।* मीटर क्या अमेरिका से आयात किया है ?
25 सालों से उसका भाड़ा भर रहा हूँ। आखिर उसकी कीमत
है कितनी ?? आप ये तो बता दो मुझे एक बार।
*... Why saar why?
*Bill Gates has resigned as the 'Chairman of Microsoft' after
receiving a letter from
Appuswamy Pillai. It
reads*: *Saar*, I have some questions for you....
Please *yanswer* them:
*Nambar wan*) The keyboard alphabets are not in order, when
will you launch the correct version?
*Nambar too*) There is yeh 'Start' button... but no 'Stop'
button... where it is?
*Nambar tree*) I have already learned Microsoft Word,
when are you " *laanching*"
Microsoft Sentence?
*Nambar for*) There is yeh Recycle bin... but...there is
nobody coming to collect that bin.
Why??? Your
name is *Bill*... But in India they orr selling
computers without *Bill*... Why???
*Yand finally yeh personal question*: Your surname is
*Gates*... But you are selling
*Windows*...
Why saar why?
जीवन एक क्रिकेट है_* !
! *सृष्टि*🌍 के *स्टेडियम* में, *धरती* की विराट *पिच* पर,
*समय* - _बोलिंग_ कर रहा है। *शरीर* - _बल्लेबाज_ है,
*धर्मराज* - _अम्पायर_ है, *बीमारियाँ* _फील्डिंग_ कर रही हैं
,
*यमराज* _विकेट-कीपर_ है , और..
*प्राण* - _विकेट_ है, इस... *डे-नाइट* के मैच में हमें ,
*_रचनात्मकता_* के जलवे दिखाना है, *साँसों* के _सीमित-ओवर_ में ,
*सृजन के _रन_ बनाना है,
*गिल्लियां उड़ने* का अर्थ है _साँस का टूट जाना_,
*एल.बी.डब्ल्यू* यानि _हार्ट-अटैक_,
*दुर्घटना में मरना* - _रन-आउट_ कहलाता है,
*आत्मघात* का मतलब _हिट-विकेट_ हो जाना , *
हत्या* का अर्थ _स्टम्प-आउट_ होना,
हालाँकि कुछ *आक्रामक खिलाड़ी* जल्दी *पैवेलियन* लौट जाते हैं, पर पारी ऐसी खेलते हैं कि *कीर्तिमान*
बना जाते हैं,
सबका अपना-अपना *_रन-रेट_* है !!!! ▪ *_जीवन एक क्रिकेट है_* ।
Weekend
संता ने प्रीतो नूँ मैसेज भेजया - आखरी पैग चल रया ऐ, अद्दे घंटे विच घर पहुँच जावाँगा । . जे नहीं आया ते
ऐही मैसेज
दोबारा पढ़ लईं
Crime Petrol
*_अगर विवाहित पुरुष रात को 2.00 बजे online है_* *_तो हो सकता है_* *_उस का मोबाइल उसकी पत्नी
चेक कर रही हो,_*
*_सावधान रहें, सुरक्षित रहें........
click on follow
No comments:
Post a Comment